राजनीति सत्ता और सिंघासन के अखाड़े में इस बार दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को इस चुनावी दंगल मे उतारकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है जहा पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातो सीटों पर अपना परचम लहराया था तो वही इस बार भाजपा के लिए दिल्ली की सभी सातो सीटों पर काटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को इस चुनावी दंगल में उतारकर दक्षिणी दिल्ली में भाजपा को कही न कही बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है
Sahiram Pahalwan: कौन हैं सहीराम पहलवान? जानिए उनका राजनीतिक सफर
यदि हम सहीराम पहलवान की बात करे तो नब्बे के दशक से अपने राजनीति कैरियर की शुरुआत की और सबसे पहले कांग्रेस का दामन थामा तो फिर उसके बाद बसपा में शामिल होकर आमजनमानस की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम किया। … हालांकि सहीराम पहलवान का कारवाँ यही नहीं रुका आम आदमी पार्टी में शामिल होने बाद सहीराम पहलवान ने जनता की आवाज बनकर उनके दुःख दर्दो को साझा किया और उनकी समस्याओ का निस्तारण भी किया
https://youtu.be/ZYHkNvJJaMM?si=7xImGlFJluHbKPJl
जिसके चलते आम जनता के बीच में सहीराम पहलवान की एक अलग पहचान बनी जिसका परिणाम ये हुआ की आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया हालांकि शुरवाती दौर से लेकर अभी तक यदि आम जनता की राय माने तो सही राम पहलवान भाजपा के प्रत्याशी से बहुत आगे दिखाई देते है क्योकि जनता में अपने कामो को लेकर सहीराम पहलवान की एक अलग पहचान है जो कही न कही दुसरे प्रत्यासियो की अपेछा सहीराम पहलवान इस चुनावी दंगल में दुसरे प्रत्याशियो को मात देते हुए नजर आ रहे है