UP Upchunav Yogi Adityanath

लखनऊ. हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है और इस चुनाव में सभी पार्टीयां अपनी पूरी ताकत लगाने में लगी हुई है और इसी बीच 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी पूरी ताकत झोंकने जा रही. सीएम योगी के साथ साथ https://z10news.com/singham-again-vs-bhool-bhulaiyaa-3/ दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही जिलोंके प्रभारी मंत्री और पदाधिकारियों को भी उपचुनाव वाली सीटों पर रात्रि विश्राम का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे. आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनाव का प्रचार प्रसार पश्चिमी युपी से करेंगे. तीन दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी 9 सीटों पर जनसभा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

जानकारी के मुताबिक 8, 9 और 11 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं होंगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में सीएम योगी की जनसभा होगी. 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवां में सीएम योगी की जनसभा होनी है.https://youtu.be/BeWQ8qu0npI?si=KuiTCtEhVhBtcO3R

वही बताया ये भी जा रहा की मऊ सीट बीजेपी का विशेष ध्यान होगा और इसके लिए बीजेपी ने विशेष योजना बनाई है बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर विशेष योजना बनाई है.यहां अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है. मंझवा सीट पर मंत्री अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल और रामकेश निषाद प्रचार करेंगे. मीरापुर सीट पर मंत्री अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर और केपी मलिक प्रचार करेंगे। बता दें कि यूपी में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है। Z10NEWS की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी. Z10NEWS प्रति माह करीब 30000 हजार से अधिक नए यूजर्स को आर्कषित करने वाला पोर्टल है। Corporate Office Pellucid Vocal Broadcast Pvt Ltd D-220, Sector, 63, Noida For any complaints or grievances, contact our grievance officer. Grievance Officer: Chandni Singh Email us at: Chandnikumari845@gmail.com For Advertisement Enquires Email us at: Z10newslive@gmai.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *