University Entrance Exam UP: यूपी में पढाई कर रहे बच्चों के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है जी हां उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एक ही प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन प्रक्रिया करने को लेकर मंथन किया है। और इसी को लेकर कई बैठके भी हो चुकी है इतना ही नहीं इसको लेकर लखनऊ में योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रवेशार्थियों को परीक्षाओं के बोझ व अनावश्यक खर्च से मुक्ति के लिए एकल प्रवेश प्रणाली पर बैठक में मंथन हुआ है। एकल प्रवेश प्रणाली के लिए एक पोर्टल विकसित कर ऑनलाइन ही संस्थान आवंटन किए जाएंगे
वहीं इस फैसले से सभी छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा सकता है. और इस फैसले का शिक्षाविदों और छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। शिक्षकों का कहना है की इसमें सरकार को सभी के लिए अलग-अलग माप दंड देना होगा। साथ ही बच्चों को कॉलेज चुनने के लिए छूट होनी चाहिए।
यूपी में कितनी यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं?
बता दें कि यूपी में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन 24 स्टेट यूनिवर्सिटी, 44 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, 172 राजकीय/ सरकारी कॉलेज, 331 एडेड कॉलेज और 7372 निजी कॉलेज हैं। वहीं, यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा को एजुकेशन का हब माना जाता है। यहां कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं। लेकिन इनमें दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग है। अब विभाग सीयूईटी की तर्ज पर यूपी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार कर रहा है।