छठ पूजा पर महिलाओं ने रखे व्रत, सूर्य को अर्घ्ह देकर की पूजा छठ का पर्व माउंट आबू में भी मनाया गया। आबूरोड तथा माउंट आबू में यूपी और बिहार की महिलाओं ने नक्की झील तथा आबू रोड के टीएफआई कोलोनी में छठ पूजन का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया।
https://z10news.com/trumps-first-appointment-before-swearing-in/
शाम सूरज के प्रतीक सोता के चारो ओर बैठ कर महिलाओ ने मिठाई,फल, नैवैघ, अगरबती के साथ पूजा पाठ किया। अपने परिवार व परिचितो के साथ शाम को पूजा अर्चना कर महिलाओ शाम को पानी में खडे रहकर पूजा अर्चना की। साथ ही आज उगते सूर्य को अर्घ्ह देकर पूजा विधि पूरा कर व्रत खोला। माउंट आबू की नक्की झील के किनारे सुंदर दृश्य देखने को मिला।
https://youtu.be/hMppGGN7Qdg?si=ebVDVLplgKLrXkZm
सवेरे जल्दी उठकर महिलाओं ने अपने परिजनों के साथ पूजा स्थल पहुचकर विधि विधान से अपना व्रत पूरा किया । इसी के साथ महिलाए सवेरे सूरज की पहली किरण के साथ अपना 36 घन्टे से चल रहे व्रत अनुष्ठान का पूजा के साथ समापन किया। छठ की पूजा को लेकर कोलोनी में रौनक रही बिहार के लोगो द्वारा मनाये जा रहे इस पर्व के लिए आज कॉलोनी के लोगो ने कोलोनी के मैदान में भगवान सूर्य के प्रतीक सोता व मैदान क ो सजाया था जहां भारी संख्या में आये लोगो की उपस्थिति में महिलाओ ने पूजा अर्चना कर अपना व्रत रखा।