24 जून से होगा अठारहवी लोकसभा का पहला सत्र, राजनाथ सिंह के घर होगी बैठक 24 जून से होगा अठारहवी लोकसभा का पहला सत्र, राजनाथ सिंह के घर होगी बैठक

24 जून से शुरू होगा अठारहवी लोकसभा का पहला सत्र। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले इस बार लोकसभा का स्पीकर कौन होगा यह बड़ा सवाल है। याद दिला दें की इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है। इस तरह एनडीए में शामिल दलों का महत्व पहले से कई बढ़ गया है।

बहरहाल सत्र शुरू होने से पहले ही एनडीए की परीक्षा भी शुरू हो गई है। मसलन एनडीए के साथी दलों की ओर से भले ही खुलकर इस पद के लिए कोई डिमांड नहीं की गई है लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को हवा देने से नहीं चूक रहा है।

इन तमाम सवालों के बीच फ़िलहाल बीजेपी के बड़े नेता 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नामों की चर्चा के लिए आज शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एक अहम मीटिंग आयोजित की गई है।

अठारहवीं लोकसभा के इस पहले सत्र की शुरुआत 24 जून होगी। जानकारी के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कुछ घटक दलों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

स्पीकर के पद से कोई समझौता नहीं

इस समय सत्र की शुरुआत से पहले ही सबकी निगाहें लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर है। एक ओर विपक्ष तैयारी कर रहा है,तो वहीं बीजेपी बहुमत से दूर होने के बावजूद 18वीं लोकसभा में स्पीकर का पद अपने पास ही रखना चाहती है।

बता दें कि बीजेपी के पास इस समय 240 सांसद हैं और वह स्पीकर पद अपने पास रखना चाहती है।जिसके लिए उसे एनडीए के सहयोगी खासकर टीडीपी और जेडीयू को विश्वास में लेना होगा। इस खीचतान के बीच ये अंदेशा है कि डिप्टी स्पीकर का पद बीजेपी एनडीए के सहयोगी दल को ऑफर करेगी।

राजनाथ सिंह के घर में होने वाली आज की इस मीटिंग में एक अन्य लक्ष्य पर भी बात की जाएगी। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र भाजपा कोर समूह की एक अलग बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी।

आज की यह मीटिंग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी। जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार, सांसद अशोक चौहान, मंत्री गिरीश महाजन समेत अन्य नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। साथ ही बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा महासचिव बीएल संतोष के भी मौजूद रहने के आसारहै।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *