Terrorists becoming:

Terrorists becoming: भारत में आतंक फैलाने के लिए घुसपैठी तैयार रहते है..वो किसी ना किसी तरीके से बस भारत में आतंक फैलने की साजिश करते रहते है..इसी कड़ी में पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिश कर रहा है। वो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हर दिन सरहद पार से घुसपैठ करने की कोशिश करता है।और अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए वो अपने गरीब और जाहिल युवाओं का इस्तेमाल कर रहा है।https://z10news.com/200th-birth-anniversary-of-maharishi-dayanand-ji/

बताया जा रहा है की पड़ोसी पाकिस्तानी सेना भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए वहां के संगठन एसएसजी और आईएसआई की मदद से वो अनपड़ युवाओं को आतंकवादी बनाने और उन्हें भारत में घुसाने का लक्ष्य रखता है, जो कि वो वास्तव में कर रहा है। वे इन युवाओं को पेड मोबाइल एप्लिकेशन और सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही उन युवाओं को मोटी सैलरी भी दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा इस तरह के जाहिल लड़कों को 12-16 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। जिससे वो आतंक को कैसे बढ़ावा दिया जाए उसके काम में अपना साथ दे..साथ ही यह भी कहकर झांसा दिया जा रहा है कि अगर भारत में दहशतगर्दी के दौरान वे मारे जाते हैं तो उनके परिवार का ख्याल पाकिस्तानी फौज और आईएसआई रखेगी। मगर ये दावे केवल लोगों को गुमराह करने के लिए किए जाते हैं।https://youtu.be/TLYv_rBo7tA?si=SAm-M0d-qh1TTpY8

हिंदुस्तानी फौज के शीर्ष सूत्रों की मानें तो इस वक्त जम्मू कश्मीर में कुल मिला के 119 के लगभग दहशतगर्दों की मौजूदगी है। इसमें से 95 आतंकी पाकिस्तानी हैं। वहीं 24 लड़के लोकल हैं, जिनको गुमराह करके पाकिस्तान ने दहशतगर्द बनाया है। कश्मीर में ही 79 आतंकी हैं, जिसमें से 18 वो आतंकी हैं जो कि कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। उनको भटका के दहशतगर्द बनाया है।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।