ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स का आतंकी देहशत, कनाडा ने प्रवेश पर लगाई पाबन्दीईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स का आतंकी देहशत, कनाडा ने प्रवेश पर लगाई पाबन्दी
कनाडा ने बुधवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी गुट करार किया है। साथ ही ईरान में रहने वाले सभी कनाडाई लोगों को जल्द ही देश छोड़ने का निर्देश दिया है। क्रिमिनल कोड के तहत इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर को आतंकवादी समूह घोषित करने के इस फैसले की सूचना कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। 

http://अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कही ये मुख्य बातें, बढ़ाया लोगों का म

दरअसल जनवरी 2020 में फ्लाइट संख्या PS752 के तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ने ईरान ने इस पर हमला कर दिया था। जिसमें लगभग 85 ईरानी प्रवासी, कनाडाई नागरिकों और स्थायी निवासियों सहित सभी 176 यात्री के साथ विमान के समस्त चालक दल भी मारे गए थे। घटना के बाद पीड़ितों का परिवार लंबे समय से ओटावा पर मिलिशिया को आतंकवादी इकाई घोषित करने का दबाव बना रहा था।

कनाडा के विदेश और कानून मंत्रियों ने ईरानी शासन पर आरोप लगाया है कि वो आतंकवाद को समर्थन कर रहे हैं। साथ ही ईरान के अंदर और बाहर मानवाधिकारों का लगातार हनन कर रहे हैं। इसके अलावा वो अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को अस्थिर करने की इच्छा भी रखते हैं।

http://कभी बैल कभी जेल, केजरीवाल की जमानत में लगातार चल रहा खेल

वहीं मामले में दूसरी ओर कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बताया कि ओटावा ने कई साल पहले तेहरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे, जिसको ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कनाडा वासियों से ईरान की यात्रा न करने का आग्रह किया है।

कनाडा में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के सदस्यों के आतंकवादी सूची में शामिल होने के बाद उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही कनाडाई लोगों से किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत या समुदायिक संबंध पर भी पाबंदी लगाई है। इसके अलावा आधिकारिक सूचना में दिए गए निर्देश के अनुसार कनाडा में गार्ड या उसके सदस्यों की किसी भी प्रकार की संपत्ति अब जब्त की जा सकती है।




Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *