Sunita Williams Return

Sunita Williams Return: NASA के अंतरिक्ष यात्री  (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) जो पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में “फंसे” हुए थे, आखिरकार स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए धरती पर वापस आ गए हैं। उनकी लंबी अंतरिक्ष यात्रा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा और लोगों को उनकी सेहत को लेकर चिंता होने लगी थी। अब, Crew-9 टीम सुरक्षित लौट आई है और NASA ने बुधवार को उनकी पहली झलक साझा की।

https://z10news.com/delhi-weather-update/

बुधवार सुबह एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से फ्लोरिडा के पास समंदर में उतरे। उनकी पहली लैंडिंग समंदर में हुई। दुनिया भर में उनकी सुकुशल वापसी की खुशी मनाई जा रही है।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एलन मस्क के स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव पृथ्वी पर लौटे। उनकी धरती पर वापसी के 17 घंटों का सफर बेहद कामयाबी के साथ खत्म हुआ।

https://youtu.be/imdfcaCX0Js

दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 जून, 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी। वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी, मगर यान में तकनीकी खामी के कारण यह अटक गई थी। इन 9 महीनों में दोनों की बॉडी में क्या बदलाव हुए और क्या दोनों के शरीर पहले जैसे हो पाएंगे? जानते हैं।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।