Sonakshi Sinha will take seven rounds of marriage with Zaheer Iqbal on this day

सोनाक्षी सिन्हा ने जब से ‘हीरामंडी’ सीरीज में अपना अभिनय दिखाया हैं चारों तरफ उनकी ही बातें होने लगी। अब एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस इसी महीने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इसके लिए डेट भी फाइनल हो गई है।

इस दिन करेंगी शादी

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस इसी महीने की 23 तारीख यानी 23 जून 2024 को मुंबई में शादी करने जा रही हैं। सोनाक्षी के होने वाले पति की बात करें तो उनका नाम जहीर इकबाल है। सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, लेकिन ऑफिशियली दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया। हालांकि, अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं। जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर अपने प्यार को दिखाते हुए फोटोज भी शेयर की थीं।

मेहमानों को फॉर्मल कपड़े में आने को कहा

शादी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ये काफी प्राइवेट होने वाली है, केवल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही शादी की सारी रश्में होगी। इतना ही नहीं बल्कि खबर ये भी है की गेस्ट को वेडिंग इनवाइट भी भेजा जा चुका है। इनविटेशन कार्ड किसी मैगजीन के कवर की तरह बनाया गया है और उसमें लिखा है – ‘अफवाहें सच हैं।’ ये भी बताया जा रहा है कि मेहमानों को फॉर्मल कपड़े पहनकर आने को कहा गया है। हालांकि सोनाक्षी और जहिर की शादी को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

सोनाक्षी- जहीर का वर्कफ्रेंट

कुछ दिन पहले ही हीरामंडी के दौरान सोनाक्षी ने कपिल शर्मा के शो में शादी का जिक्र किया था। कपिल ने उनसे बातों-बातों में पूछा कि वो कब शादी कर रही हैं? इस पर सोनाक्षी काफी खुश हो गई थी उन्होंने बोला, ‘जले पर नमक छिड़क रहा है, वो जानता है कि मुझे कितना मन हैं शादी करने का” वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रेंट की बात करे तो सोनाक्षी सिन्हा कुछ समय पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई थीं। जिसमें फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। वहीं, जहीर पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। इनकी आखिरी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ थी।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।