Sonakshi Sinha Love Jihad: सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ की सक्सेस को एन्जॉय करने के बाद लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली। इसके बाद जहीर और सोनाक्षी की शादी को ‘लव जिहाद’ का नाम देकर कपल को ट्रोल किया गया।

हालांकि सोनाक्षी या जहीर ने ट्रोल्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोनाक्षी और जहीर अपनी शादी को एन्जॉय कर रहे हैं। इन सबके के बीच, सोनाक्षी के हाथ से साल 2012 की एक सुपरहिट फिल्म हाथ से निकल गई है। इस फिल्म के पहले पार्ट में सोनाक्षी के साथ अजय देवगन, जूही चावला और संजय दत्त थे।

https://z10news.com/delhi-ncr-is-in-bad-condition-since-the-first-rain-of-monsoon-imd-issued-orange-alert/

जस्सी और बिल्ली की जोड़ी ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बार फिर आमने-सामने होगी। यह फिल्म बहुत जल्द स्कॉटलैंड में फ्लोर पर जाएगी। सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर को फिल्म में रखा गया है। मृणाल भी इस शेड्यूल में शामिल होंगी। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल के लिए अजय देवगन के साथ काम करेंगे। इसमें बिल्कुल नई कहानी देखने को मिलेगी।

https://youtu.be/nmU_tcNAm5c?si=l1KUHedSCqL-TX9q

साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी बनी थी। हालांकि क्रिटिक्स से इसे अच्छा रिव्यूज नहीं मिले थे, लेकिन इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 161.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब इसके सीक्वल का ऐलान हुआ है। इस एक्शन कॉमेडी में अजय और संजय दत्त के किरदारों जस्सी और बिल्लू के बीच लड़ाई दिखाई गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार’ दोनों की नोंक-झोक को खूब पसंद किया गया था। इस बार दोनों के बीच और इंटेंस टकराव होगा। इसमें संजय विलेन बनेंगे। अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर स्कॉटलैंड में 50 दिनों का शेड्यूल शुरू करेंगे। ग्लेनको और ग्लेनफिनन जैसे शहरों में एक्शन-ड्रामा की शूटिंग करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग स्कॉटलैंड क्यूलॉस पैलेस, डौने कैसल, प्रेस्टन मिल और फ़ॉकलैंड पैलेस जैसे खूबसूरत लोकेशंस पर भी होगी। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पर फिल्माए जाने वाले रोमांटिक गाने भी इसी देश में शूट किए जाएंगे।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।