RCB vs CSK Live Weather Updates: – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 68वां मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच पर बारिश का साया है।
आईपीएल 2024 का 68वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के जरिए ही प्लेऑफ की चौथी टीम की तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में हैं। चौथे पायदान के लिए आरसीबी और सीएसके के बीच जंग है।
वैसे, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, IMD ने 18 मई से 20 मई तक बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस लिहाज से आज बारिश के चलते मैच रुक सकता है। Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज बारिश होने की 87 प्रतिशत संभावना हैं। शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक यानी मैच के दौरान बारिश होने के 30 से 50 प्रतिशत आसार हैं। फिलहाल शहर में धूप खिली है। आसमान एकदम साफ है। बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
Lok Sabha Chunav News: मोदी ने क्यों कहा कांग्रेस सत्ता में आई तो आपका सोना चुरा लेगी..जानें
बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर आशंका जताई जा रही कि मैच देरी से शुरू हो सकता है। रात 8.30 बजे तक भी मैच शुरू नहीं होता है तो ओवर में कटौती की जाएगी। गौरतलब है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम देश के सभी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम से बेहतरीन हैं। ऐसे में मूसलाधार बारिश होने पर ही मैच बाधित हो सकता है। अगर, आरसीबी और सीएसके के बीच का मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित है तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
https://youtu.be/3Ka85QFiEXk?si=znExewQpL_gtZo8O
बारिश होने से आज मैच रद्द हो जाता है तो CSK और RCB को एक-एक अंक मिलेगा। इसके बाद CSK प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, मैच खेला गया और CSK हार गई तो RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा है। हालांकि, RCB के लिए यह इतना आसान नहीं है। टीम का CSK को सिर्फ हराने से काम नहीं चलेगा। उन्हें पूरी कोशिश करनी होगी कि वह नेट रन रेट के मामले में CSK को पीछे छोड़ दे। अगर, ऐसा नहीं किया गया तो CSK हारने के बाद भी प्लेऑफ में शामिल हो जाएगी।