Parliament Winter Session

Parliament Winter Session:  पार्लियामेंट में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और विपक्षी दल इस समय हर बार की तरह आमने सामने खड़ी है. इसी कड़ी में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री  अमित शाह  के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया.तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.

इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की। जिसमें उसके वर्तमान सांसद प्रताप सारंगी मुकेश राजपूत को चोट लगी.

इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की. इस सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद कोई कुश्ती और स्मार्टनेस दिखाने की जगह नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जापान की मार्शल आर्ट अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं. इस पर तंज कसते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि क्या आपने (राहुल गांधी) दूसरे सांसदों को मारने के लिए कराटे-कुंग फू सीखा है. उन्होंने कहा, “ये कोई ताकत दिखाने का आपका आखाड़ा है क्या. राहुल गांधी को समझना पड़ेगा कि ये किसी राजा की निजी संपत्ति नहीं है. ये लोकतंत्र का मंदिर है.”हम लोगों ने संयम दिखाया- केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वे संसद में बल का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? किस कानून के तहत उन्हें अन्य सांसदों पर शारीरिक हमला करने का अधिकार है? हमलोगों ने संयम दिखाया है. बीजेपी-एनडीए को कोई सांसद धक्का-मुक्की नहीं करते हैं. वे अपनी बात रखते हैं… लोकतंत्र में सभी को बात रखने का हक है.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीजेपी के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे.’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।