18 वी लोकसभा के स्पीकर पद को लेकर जारी बहस पर अब विराम चिन्ह लग गया है। अध्यक्ष पद को लेकर आपसी सहमति न बनने पर चुनाव करवाए गए जिसका नतीजा आज सामने आ गया है। बुधवार को आये इस नतीजे के बाद एक बार फिर से एनडीए के उम्मीदवार ओम बिड़ला, दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए जब दोनों ही पक्षों में आम सहमति नहीं बन पायी थी। तब चुनाव किये जाने के निर्णय पर सब एक मत रहे जिसके बाद आज प्रोटेम स्पीकर बी महताब ने स्पीकर पद की घोषणा की है। गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने प्रस्ताव पर वोट के लिए दबाव ही नहीं डाला। लिहाज़ा उन्होंने स्वयं ही ओम बिड़ला को स्पीकर स्वीकार कर लिया है।
पद पर बिड़ला की नियुक्ति के बाद, पीएम मोदी के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिड़ला का अभिवादन किया और प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि देश को 17वीं लोकसभा की उपलब्धियों पर गर्व होगा। आजादी के 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वह आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किया”। साथ ही पीएम ने बताया कि ओम बिड़ला, बलराम जाखड़ के बाद निचले सदन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकित होने वाले दूसरे सांसद हैं, जो लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दो बार चुने गए हैं।