Nayab Singh Saini News

Nayab Singh Saini News:सभी प्रदेश के सीएम की सूरक्षा की जिम्मेदारी के लिए देश की सर्वोच्च सुरक्षा कर्मि लगे होते है लेकिन कई बार इनसे भी सुरक्षा में चुक हो जाती है ..ऐसी ही एक चुक हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के काफिले में देखने को मिली. आपको बता दे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में गुरुवार को गुरुग्राम में बड़ी चूक देखने को मिली. दरअसल, मुख्यमंत्री सिरसा से गुरुग्राम जा रहे थे. उनका रूट लगा हुआ था, तभी उनके काफिले की गाड़ियों के बीच अचानक एक सवारियों से भरा ऑटो आ गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तुरंत काफिले वाले रूट पर ही ऑटो को सड़क के एक किनारे रुकवा दिया. फिर सीएम का काफिला सीधा चलता गया.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गई बिजली

https://z10news.com/mulayam-singhs-birth-anniversary-today/
इतना ही नहीं इससे पहले भी सिरसा में एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान बिजली चल गई.और बिजली जाने पर लाउडस्पीकर बंद हो गया तो मुख्यमंत्री और दूसरे लोगों ने बिना लाउडस्पीकर के राष्ट्रगान को पूरा किया. दरअसल, सीएम सैनी यहां मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे थे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के साथ पांच एकड़ में कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की.

22 एकड़ जमीन पर बना रहा है मेडिकल कॉलेज

https://youtu.be/hMppGGN7Qdg?si=aP9S2zu-RFHquiNX
बता दें कि सिरसा के मिनी बाइपास पर 22 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है, जिसका सीएम सैनी ने भूमि पूजन किया है. संत सरसाईं नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 एकड़ जमीन पर बन रहे इस मेडिकल कॉलेज की लागत 1010 करोड़ रुपये आएगी. इस कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होगी. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के परिसर में 5.5 एकड़ जमीन पर आधुनिक कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या अब 15 हो गई है. हमारी सरकार ने प्रदेश में निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है, ताकि हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके. बुजुर्गों के इलाज की चिंता पीएम मोदी को है. इसलिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है. बीजेपी ने हेल्दी इंडिया-फिट इंडिया का संकल्प लिया है.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।