Samajwadi Party founder Mulayam Singh's birth anniversary today

आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती है इस मौके पर सभी पार्टियां मुलायम सिंह यादव को अपनी अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें है…वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने भी मुलायम सिंह यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी.वहीं इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे आदर्श ‘पद्म विभूषण’ नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर विनम्र नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि!”

https://z10news.com/another-big-recruitment-in-haryana-skill-employment-corporation/

आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संदेश में कहा, “समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।”

सपा नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लिखा, “जब लोग टूट कर समय के सांचे में ढल रहे थे, आप करोड़ों जन के लिए वक्त के ढांचे को बदल रहे थे। हम सबके आदर्श और अभिभावक ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मा. मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि! संकल्प न्याय का कायम है, हम सब का अभिमान मुलायम है।”https://youtu.be/4haQbGGT5pc?si=zedzU1WY1PNpPML3

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई गांव में हुआ था। उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की और 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और फिर 1989 और 2003 में फिर से मुख्यमंत्री बने। वे देश के रक्षा मंत्री भी रहे। यादव का निधन 10 अक्टूबर 2022 को होगा और उन्हें मरणोपरांत 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।