Maharashtra Cabinet

Maharashtra Cabinet list महाराष्ट्र में फडणवीस के मंत्री मंडल का कैबिनेट विस्तार हो गया है। काफी दिनों की उठा पटक के बाद फाइनली मंत्रियों के नामों पर मुहर लगी और जल्द ही उन्हें विभागों का आवंटन होगा। हालांकि, फडणवीस की टीम के नवनियुक्त मंत्रियों में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी जांच कर रही है।

ये मंत्री जांच के घेरे में

रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से तीन नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के घेरे में फंसे इन मंत्रियों में प्रताप सरनाईक, हसन मुश्रिफ और धननंजय मुंडे का नाम शामिल है। किसी भी नेता के नाम क्लोजर रिपोर्ट अदालत में जमा नहीं की गई, जिसका मतलब उनपर जांच जारी है।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।