Bhutan king will bring gift of virtue in Mahakumbh

महासंगम कुंभ में अब तक करोड़ो लोग आस्था की डुबकी लगा चुके है और सीएम योगी भी समय समय पर वहा का जायजा लेते रहते है..इसी बीच आज भी सीएम योगी महाकुंभ दौरे पर हैं. इतना ही नहीं इस महासंगम में देश ही नहीं विदेशों से लोग भी डुबकी लगाने आ रहें है…

संगम नोज पर सीएम योगी भूटान नरेश के साथ गंगा पूजन और स्नान में शामिल होंगे. अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे. डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर सेक्टर 3 भी जाएंगे. त्रिवेणी संकुल भी जाएंगे सीएम योगी. दिनेश फलाहारी बाबा ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग की है. सीएम योगी को रक्त से पत्र लिखकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हटाने की मांग की है.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है। Z10NEWS की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी. Z10NEWS प्रति माह करीब 30000 हजार से अधिक नए यूजर्स को आर्कषित करने वाला पोर्टल है। Corporate Office Pellucid Vocal Broadcast Pvt Ltd D-220, Sector, 63, Noida For any complaints or grievances, contact our grievance officer. Grievance Officer: Chandni Singh Email us at: Chandnikumari845@gmail.com For Advertisement Enquires Email us at: Z10newslive@gmai.com