yogiadityanathnews

महाकुंभ की तैयारियां जोरो पर है सरकार पूरी तरह से कुंभ को सफल बनाने में तत्परता से कदम उठा रही है..सीएम योगी भी प्रयागराज जाकर कुंभ के स्थान का परिक्षण कर रहें है ..इसी बीच महाकुंभ 2025 से पहले यूपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में शीत कालीन सत्र अहम हो सकता है. योगी सरकार दिव्‍य और भव्‍य महाकुंभ कराने में जुटी है. ऐसे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

इतना ही नहीं योगी सरकार ने कुंभ को सफल बनाने के लिए कई योजनाएं भी तैयार कर ली है..योगी सरकार महाकुंभ को विशेष पैकेज दे सकती है. इसके लिए कल 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है. यह अनुपूरक बजट पूरी तरह से महाकुंभ पर केंद्रित रहने वाला है. तो आइये जानते हैं आखिर योगी सरकार को क्‍यों अनुपूरक बजट पेश करना पड़ रहा है.

पहले जान लें क्‍या होता है अनुपूरक बजट?

चलिए आपको बताते है की अखिर ये अनुपूरक बजट है क्या.. अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करती है. जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है, जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के कारण आवश्यक हो गए हैं.

योगी सरकार क्‍यों पड़ी जरूरत?

बता दें कि ये अनुपूरक बजट पूरी तरह महाकुंभ पर केंद्रित रहने वाला है. जिससे कुंभ को और भव्य बनाया जा सके और किसी को किसी प्रकार की कोई समया का सामना ना करना पड़े.. इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में योगी सरकार ने 12,209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था. इस बार का अनुपूरक बजट लगभग 10,000 करोड़ रुपये का हो सकता है.: Low yogi need for budgut supplement for aquarius





By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।