IndiaPakistan

India Pakistan: इस्लामाबाद – पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को परमाणु हथियारों की अप्रत्यक्ष धमकी देकर तनाव भड़काने की कोशिश की। एक सैन्य कार्यक्रम में दिए गए बयान में मुनीर ने कहा कि “पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।” हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर परमाणु बम का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके संकेत साफ थे कि पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा।

मुनीर के इस बयान के बाद भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति है, लेकिन अगर किसी ने इसकी संप्रभुता को चुनौती दी, तो जवाब बेहद सख्त और निर्णायक होगा। मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि भारत ‘नो फर्स्ट यूज़’ (No First Use) नीति का पालन करता है, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसकी ताकत पूरी दुनिया जानती है।

पाकिस्तान की बौखलाहट

भारतीय जवाब के बाद पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य हलकों में खलबली मच गई। पाकिस्तान के सरकारी चैनलों और नेताओं ने भारत पर तीखे आरोप लगाते हुए बयानबाजी शुरू कर दी। वहां के कई वरिष्ठ नेताओं ने भारत को “आक्रामक” करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शिकायत करने की बात कही।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

विशेषज्ञ मानते हैं कि मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की आंतरिक राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट से ध्यान हटाने की कोशिश है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय गंभीर मंदी और महंगाई के दौर से गुजर रही है, ऐसे में भारत के खिलाफ बयानबाजी करके घरेलू मोर्चे पर समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, रूस और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की है।

नतीजा

मुनीर का बयान भले ही पाकिस्तान में कुछ समय के लिए सुर्खियां बटोर ले, लेकिन भारत की सख्त प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया है कि सीमा पार से आने वाली किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जाएगा

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।