Haryana IAS Transfer:हरियाणा में नायब सरकार आने के बाद हरियाणा में काफी फेरबदल देखने को मिला है…राज्यों को आगे ले जाने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा में रविवार (1 दिसंबर) देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इस दौरान 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए. आपको बता दे नायब सरकार बनने के बाद ये पहली बार हुआ है जब बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

आपको बता दे इन अधिकारियों में कई ऐसे अधिकारी भी है जो लम्बे समय से कार्यरत है। जिनमें आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव नियुक्त किया गया है. गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है. वहीं, आईएएस सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

https://youtu.be/HpeMCc3NpKc?si=8wVv1A7mjxrz824t

किसे मिली किस विभाग की जिम्मेदारी?
चलिए आपको बताते है की किस अफसर को कौन सा विभाग मिला है। आईएएस अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया है. आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।