Haryana news: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने दक्षिण हरियाणा को एक बड़ा तोहफा दिया है…जिसमें हरियाणा में देश की सबसे बड़ी तेल की मील बनाई जाएगी..जिससे हरियाणा में तेल की आपूर्ती को पूरा किया जा सके… मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया बताया कि हरियाणा के जिला रेवाड़ी में देश की सबसे बडी तेल मिल बनाई जाएगी। मिल के स्थापित होने से जहां मार्केट में बढ़ रही सरसों के तेल की डिमांड को पूरी होगी। वहीं हरियाणा में किसानों द्वारा पैदा की जा रही सरसों की खपत भी हो सकेगी।
दक्षिण हरियाणा के किसानों को तोहफा
https://z10news.com/nayab-singh-saini-news/
आपको बता दे मिल की स्थापना होने से जहां करीब 2000 से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। तो वहीं दक्षिण हरियाणा के लगभग 50 हजार किसानों को फायदा होगा। इतना ही नहीं आपको ये भी बता दे की सरसों की पैदावार में रेवाडी टॅाप पर है..और दक्षिण हरियाणा के जिलों में ही सरसों की पैदावार सबसे ज्यादा होती है। बता दें कि हरियाणा देश का करीब 13 फीसदी सरसों पैदा करता है। तेल मिल के बनने से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढेगे वही किसानो को भी काफी फायदा होगा।
पुरानी मिलों की क्षमता बढ़ेगी
https://youtu.be/HpeMCc3NpKc?si=H0w2lcnfwfFMNUzw
बता दे इसके साथ् हैफेड द्वारा लगाई गई रेवाड़ी व नारनौल के ऑयल मिलों की मरम्मत करने के कार्य की समीक्षा भी कह गई।