Hanuman Jayanti procession in MP's Guna

Hanuman Jayanti procession in MP’s Guna: भोपाल, मध्य प्रदेश के गुना शहर में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव के सिलसिले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब 7.45 बजे कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के पास हुई, जब दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “पत्थरबाजी में शामिल आठ-नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन पर आरोप लगाए जाएंगे। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।”उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना उस समय हुई जब जुलूस एक मस्जिद के सामने से गुजर रहा था। गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि इस दौरान कुछ संवादहीनता हो गई थी, जिसके कारण दोनों समूह आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव हुआ।

उन्होंने कहा कि उस इलाके में जुलूस निकालने की कोई अनुमति नहीं थी। हालांकि, जुलूस के आयोजकों में से एक रंजीत खटीक ने कहा, “प्रशासन कह रहा है कि कोई अनुमति नहीं थी, लेकिन मेरे पास अनुमति के सभी सबूत हैं।”

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।