Hamas threatened Trump

वॉशिंगटन: Hamas threatened Trump:जब से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप दुबारा से राष्ट्रपति बने है तब से गाजा के चरमपंथी संगठन हमास को खुली धमकी दी है। आपको बता दे ट्रंप ने 7 अक्तूबर को इजराइल पर हमले के दौरान पकड़े गए लोगों के बारे में चेतावनी देते हुए कहा, अगर अगले साल 20 जनवरी को उनके पदभार संभालने से पहले बंधकों को नहीं रिहा किया गया तो मध्य पूर्व में इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।https://z10news.com/haryana-ias-transfer/

आपको बता दे अक्तूबर 2023 में सबसे बड़े हमले में हमास के आतंकवादियों ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था और उन्हें अपने साथ गाजा ले गए थे। बताया जा रहा है की अभी भी लगभग 101 बंधक गाजा में कैद हैं।

वही इस बार नवनिर्वाचित होने के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बिना इजरायल या हमास का नाम लिए बिना लिखा, ‘हर कोई बंधकों के बारे में बात कर रहा है जिन्हें मध्य पूर्व में इतनी हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के विरुद्ध रखा जा रहा है – लेकिन यह सब बातें हैं और कोई कार्रवाई नहीं!’

इतना ही नही ट्रंप ने हमास को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए ट्रंप ने आगे कहा, ‘इस सच को पहुंचा दीजिए कि अगर बंधकों को 20 जनवरी 2025- जिस दिन मैं गर्व से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करूंगा- के पहले रिहा नहीं किया जाता है, तो मध्य पूर्व को नर्क भुगतना होगा और उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है। जिम्मेदार लोगों को अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा कठोर सजा मिलेगी। बंधकों को तुरंत रिहा करो।’

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।