Free Aadhaar update

Free Aadhaar update:आप भी फ्री में आधार कार्ड अपडेट नहीं कर सके हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री में आधार कार्ड डिटेल अपडेट कराने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार कार्डधारक 14 सितंबर तक बिना किसी शुल्क के अपनी आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवा सकते हैं। बता दें, माय आधार पोर्टल पर फ्री में आधार कार्ड अपडेट हो रहा है। आधार 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जो बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन के आधार पर भारतीय नागरिकों को दी जाती है। आप आसानी से इसको ऑफलाइन अपडेट करवा सकते हैं। आपको नजदीकी आधार सेंटर भी जाना होगा। ऑफलाइन आधार अपडेट कराने पर 50 रुपए देने होंगे।

https://youtu.be/G_8naRsLjQM?si=o5U54wZw9u5xcY4Uइन चीजों में करवा सकते हैं बदलाव

यह फ्री सर्विस सिर्फ माय आधार पोर्टल पर है। आप निर्धारित समय सीमा के बाद कोई दस्तावेज अपलोड करते हैं तो 50 रुपए शुल्क देने होंगे। आप फिजिकली डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं तो भी शुल्क चुकाने होंगे। आप आधार कार्ड में आसानी से अपनी फोटो, पता, लिंग, नाम, जन्म तिथि और पता आदि चेंज करवा सकते हैं। इसके साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल को भी आप बदलवा सकते हैं।

इस तरह अपडेट करें आधारhttps://z10news.com/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae/

-सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uidai.gov.in पर जाएं।

-इसके होमपेज पर अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक कर दें।

-फिर आधार नंबर अंकित करें और फोन/ईमेल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।

-अब आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।