Farmer Protest

देश के किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहें है। जिसकी वजह से सरकार की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि किसानों ने अपना महाप्लान का ऐलान कर दिया है। आज 2 दिसंबर को किसान के 10 संगठन दिल्ली के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से मार्च तो निकालेंगे. हलांकि कई किसान संगठन अभी भी दिल्ली चलों आंदोलन पर अडिग नजर आ रहें है।
किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम, गैर-राजनीतिक) ने 6 दिसंबर से दिल्ली की ओर पैदल मार्च करने की अपनी योजना की घोषणा की है.

https://z10news.com/newly-elected-mp-from-congress-will-take-oath/

कई किलोमीटर का यह मार्च पंजाब के पटियाला से होते हुए शंभू सीमा से शुरू होगा। वहीं इस बारे में वरिष्ठ नेताओं का कहना है की ने समूह रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे. KMM के संयोजक सरवन सिंह पंढ़ेर ने चंडीगढ़ के किसान भवन में दोनों मंचों की बैठक के बाद कहा, “हाल ही में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और हरियाणा के कृषि मंत्री ने संकेत दिया है कि किसान दिल्ली तक पैदल जा सकते हैं. हरियाणा और केंद्र सरकार दोनों को अपनी प्रतिबद्धताओं को कायम रखना चाहिए.https://youtu.be/4RLkc2uVnR8?si=TKWoh4QGLIUnvSfA

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।