Hamas threatened Trump

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025:
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिससे भू-राजनीति में हलचल मच गई है। उन्होंने दावा किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी थी, जिसमें 5 फाइटर जेट्स गिराए गए थे। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर उन्होंने समय रहते दखल न दिया होता, तो यह जंग और भी भयावह रूप ले सकती थी।

ट्रंप ने एक अमेरिकी मीडिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा:https://z10news.com/icc-rule-changes-after-wtc-final/

“भारत और पाकिस्तान युद्ध की कगार पर थे। दोनों देशों ने एक-दूसरे के ऊपर हवाई हमले किए, पांच फाइटर प्लेन तबाह हो चुके थे। हमने कूटनीतिक दखल देकर इस जंग को रोका।”

हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है और न ही भारत या पाकिस्तान की सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।

ट्रंप पहले भी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक तनाव को लेकर मध्यस्थता की बात कर चुके हैं। अब 2025 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान उनकी “ग्लोबल लीडर” की छवि को मजबूत करने का एक प्रयास हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका की विदेश नीति सवालों के घेरे में है।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।