Delhi Schools Bomb Threat:दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है ,दिल्ली पब्लिक स्कूल और जीडी गोयनका स्कूल समेत करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आज सुबह ही स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. आपको बता दे दिल्ली में करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह के समय तक बच्चे अपनी क्लास के लिए स्कूल पहुंच चुके थे, धमकी का मामला सामने आते ही सबसे पहले सतर्कता बरतते हुए बच्चों को वापस अपने घर भेजा जा रहा है, पुलिस को जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के बाद धमकी अफवाह साबित हुई
गौरतलब है कि दिल्ली के रिहायशी इलाकों को लगातार धमकी मिल रही है, जिसमें स्कूल, इलेस्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगह शामिल है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चला आ रहा है जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ समय पहले भी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल को इसी प्रकार से बम की धमकी भरा ईमेल भेजा गया था । इसके बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम जांच के लिए स्कूल कैंपस में पहुंची और धमकी अफवाह पाई गई।
पूर्व सीएम केजरीवाल ने केंद्र से पूछा सवाल
दिल्ली की जनता में डर और खौफ पैदा हो गय है, यहां डर का माहौल बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार को इस कानून व्यवस्था पर देश के गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए। कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह जी को दिल्ली आकर यहां की हालात को समझना चाहिए।
दिल्ली में हो चुके हैं कम तीव्रता वाले विस्फोट
पहले भी एक स्कूल को धमकी मिलने से पहले ही प्रशांत विहार इलाके में एक विस्फोट हुआ था, इस धमके में एक व्यक्ति के घायल होने की सूजना मिली थी। इस घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई थी। इस धमके का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, उसमें देखा गया था कि एक इतने छोटे ब्लास्ट के बाद आसपास धुआं छा गया था।