Delhi Election Exit Polls:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद सीट पर हुई, इस सीट पर शाम पांच बजे तक 66.68 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिलावार देखा जाए तो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। वोटिंग पूरी होने के बाद Exit Polls आ चुके हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। अगर ऐसा होगा तो राजधानी की सत्ता में बीजेपी के 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा।
Exit Polls में सरकार बनाती दिख रही BJP
Matrize द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी 35 से 40 सीटें जीतती दिख रही है और कांग्रेस के खाते में ज़ीरो से एक सीट जाती दिख रही है।
वहीं पीपल्स पल्स का अनुमान है कि दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बना रही है। पीपल्स पल्स के मुताबिक, इस बार दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर 48.5 प्रतिशत से 52.5 प्रतिशत तक होगा। वहीं आम आदमी पार्टी का वोट शेयर घटकर 36.5 प्रतिशत से 40.5 प्रतिशत तक रह जाएगा। वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 6.5 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत तक ही होगा। पीपल्स पल्स का अनुमान है कि बीजेपी 51 से 60 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। आप को 10 से 19 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाएगा।