delhi election

Delhi Election Exit Polls:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद सीट पर हुई, इस सीट पर शाम पांच बजे तक 66.68 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिलावार देखा जाए तो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। वोटिंग पूरी होने के बाद Exit Polls आ चुके हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। अगर ऐसा होगा तो राजधानी की सत्ता में बीजेपी के 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा।

Exit Polls में सरकार बनाती दिख रही BJP

Matrize द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी 35 से 40 सीटें जीतती दिख रही है और कांग्रेस के खाते में ज़ीरो से एक सीट जाती दिख रही है

वहीं पीपल्स पल्स का अनुमान है कि दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बना रही है। पीपल्स पल्स के मुताबिक, इस बार दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर 48.5 प्रतिशत से 52.5 प्रतिशत तक होगा। वहीं आम आदमी पार्टी का वोट शेयर घटकर 36.5 प्रतिशत से 40.5 प्रतिशत तक रह जाएगा। वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 6.5 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत तक ही होगा। पीपल्स पल्स का अनुमान है कि बीजेपी 51 से 60 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। आप को 10 से 19 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाएगा।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।