Chidambaram on Pahalgam Terror Attack: नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश की सियासत में नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर खुफिया एजेंसियों को पहले से इनपुट मिले थे, तो इतनी बड़ी वारदात को क्यों नहीं रोका जा सका?”

चिदंबरम के इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर “पाकिस्तान का वकील” बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि “ऐसे वक्त में जब सेना और सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं, विपक्ष को सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने वाले बयान देने से बचना चाहिए।”

‘ऑपरेशन सिंदर’ पर बहस से पहले मिली सियासी जमीन

दरअसल, घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदर’ संसद के आगामी सत्र में एक अहम मुद्दा बनने वाला है। ऐसे में बीजेपी को चिदंबरम के बयान के बहाने कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है। पार्टी ने इसे “राष्ट्रीय सुरक्षा बनाम तुष्टिकरण” का मुद्दा बताकर आक्रामक रुख अपना लिया है।

बीजेपी का सीधा हमला

बीजेपी नेताओं का कहना है कि “कांग्रेस को हर बार ऐसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलने की आदत है। सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाकर वह आतंकियों का मनोबल बढ़ा रही है।”

कांग्रेस का पलटवार

वहीं, कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद सुरक्षा बलों पर सवाल उठाना नहीं है, बल्कि सरकार से जवाब मांगना है। पार्टी के मुताबिक, “यदि खुफिया इनपुट मौजूद थे, तो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं की गई?”

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।