एनटीए पर लगाए थे आयुषी ने फर्जी आरोपएनटीए पर लगाए थे आयुषी ने फर्जी आरोप

नीट परीक्षा 2024 को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है, इसी बीच लखनऊ की आयुषी पटेल ने नीट- 2024 की परीक्षा में फटी हुई ओएमआर शीट को लेकर याचिका दायर की थी। जिसपर मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में लखनऊ खंडपीठ ने पाया कि छात्रा ने फर्जी अप्लीकेशन नंबर से एनटीए को मेल को मेल किया था। फ़िलहाल इस सूचना के बाद कोर्ट ने याच‍िका को खार‍िज किया है।

http://पीएम मोदी आज करेंगे, नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन June 19, 2024

दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में नीट- 2024 की परीक्षा देने वाली एक छात्रा ने की ओएमआर शीट फटी हुई मिलने के चलते, परिणाम घोषित न करने की याचिका दायर की थी। प्रकरण में मंगलवार को हुई सुनवाई में एनटीए की ओर से प्रस्तुत छात्रा के मूल दस्तावेज देखने के बाद न्यायालय ने उक्त अप्लीकेशन नंबर फर्जी पाया। न्यायालय ने इसे अफसोसजनक बताते हुए कहा कि “मामले में एनटीए विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है”। दूसरी ओर याची के अधिवक्ता ने भी याचिका को वापस लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया। जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर, याचिका को खारिज किया गया।

http://देशहरियाणा इस्तीफे से मचा बवाल कांग्रेस में बवाल, किरण चौधरी और श्रुति होंगे भाजपा में शामिल June 19, 2024

मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की अवकाशकालीन पीठ में दाखिल छात्रा आयुषी पटेल की याचिका में मांग की गई थी कि याची की ओएमआर शीट का मैनुअल मूल्यांकन कराया जाए, एनटीए के विरुद्ध केंद्र सरकार को जांच का आदेश दिया जाए व वर्तमान याचिका के विचाराधीन रहते, काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए।

वहीं एनटीए की ओर से याची की ओरिजिनल ओएमआर शीट, स्कोर कार्ड और अटेंडेंस शीट प्रस्तुत करते हुए कहा गया था कि उक्त दस्तावेजों में याची का अप्लीकेशन नंबर, स्वयं याची द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। इसके बावजूद याची किसी अन्य अप्लीकेशन नंबर से क्यों ई-मेल भेज रही थी।