तबीयत बिगड़ने से ख़त्म हुई आतिशी की भूख हड़ताल, अब संसद में उठाई जाएगी आवाज़तबीयत बिगड़ने से ख़त्म हुई आतिशी की भूख हड़ताल, अब संसद में उठाई जाएगी आवाज़

दिल्ली में जारी जल संकट के मुद्दे को लेकर अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी की कल रात तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके बाद सांसद संजय सिंह ने अनशन में विराम लगने की आधिकारिक सूचना दे दी है।

http://June 25, 2024 1 views Editदो पदाघिकारियों के निलंबन से लगे प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता पर गंभीर आरोप, पार्टी में बढ़ा आपसी मनमुटाव दो पदाघिकारियों के निलंबन से लगे प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता पर गंभीर आरोप, पार्टी में बढ़ा आपसी मनमुटाव लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब

आतिशी को लेकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

जल संकट पर हड़ताल कर रही जल मंत्री आतिशी की कल रात तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता, आतिशी को लेकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा से पता चला की आतिशी का ब्लड शुगर के साथ-साथ सोडियम लेवल भी कम था। फ़िलहाल उन्हें इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती करा गया है। फिलहाल ब्लड टेस्ट के बाद रिपोर्ट्स का इंतज़ार किया जा रहा है।

http://June 24, 2024 1 views Editसीएम योगी ने प्रदेश में 42 हजार होम गार्ड की भर्ती लिया बड़ा फैसला सीएम योगी ने प्रदेश में 42 हजार होम गार्ड की भर्ती लिया बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश में काफी समय से होम गार्ड की नई भर्ती की बात की जा रही थी। इसी

मामले में आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने फिलहाल के लिए अनशन की लड़ाई को रोकने का फैसला लिया है। साथ ही सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर संसद में पानी के मुद्दे पर आवाज उठाने की बात भी कही है।

अनशन से घटा आतिशी का वजन

याद दिला दें कि 21 जून से जल मंत्री आतिशी दिल्लीवालों को उनके हक का पानी हरियाणा से दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर थी। डॉक्टरों के मुताबिक अनशन पर बैठने से आतिशी का वजन काफी घट गया है। साथ ही ब्लड का स्तर भी गिर गया है, डॉक्टरों ने इसे खतरनाक बताया है। इसके अलावा मंत्री का यूरिन कीटोन स्तर भी बढ़ रहा है।

लगातार चौथे दिन के इस अनशन में आतिशी ने लोगों को संदेश देते हुए कहा था कि “मेरा स्वास्थ्य चाहे कितना भी बिगड़ जाए, जब तक दिल्ली को अतिरिक्त पानी नहीं मिलता, तब तक अनशन जारी रहेगा”।