Akhilesh Yadav ended terrorism case - Arun Rajbhar

UP NEWS:बलिया, यूपी: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश यादव जमकर बरसे। कहा अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री बने थे तब सबसे पहले उन्होंने कलम चलाया था आतंकवादियों का मुकदमा हटाने के लिए। उन्होंने आतंकवादियों का मुकदमा हटाया तो उन्होंने आतंकवादियों का साथ दिया गुंडागर्दी करने वालों का साथ दिया अब गुंडागर्दी करने वाला समय खत्म हो गया है

चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल

और यह समाजवादी पार्टी घोसी लोकसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करके वोट लेना चाहती है। सपा के सरकार में इस लोकसभा क्षेत्र के लोग जब अन्य जगहों पर होटल में जाते थे तो उन्हें आधार कार्ड दिखाने के बाद उन्हें होटल नहीं मिलता था उन्हें आतंकवादी इलाके के नाम से जाना जाता था।

https://youtu.be/JMeWtFRfImc?si=W0_gk5WGrB6Cr8CG

इस दौरान अरुण राजभर ने कहा कि घोसी लोकसभा में छड़ी का सुनामी चल रहा है। और यहाँ बड़े अंतर अरविंद राजभर चुनाव जीत रहे है। और कहा कि कल्पनाथ राय की सपनो को अरविन्द राजभर पूरा करेंगे। आपको बता दे कि घोषी सीट पर दो दशक तक दिग्गज कांग्रेसी कल्पनाथ राय का दबदबा था। और इस लोकसभा से वह सांसद थे। और दूसरी तरफ अरविंद राजभर के खिलाफ सपा ने राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *