Agra Lucknow Expressway accident उत्तर प्रदेश के कन्नौज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी दुर्घटना घटी है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से आती हुई स्कॉर्पियों सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई जिससे ये बड़ा हादसा हो गया..आपको बता दे स्कॉर्पियो में डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें तीन डॉक्टर सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो गई। जिसमें एक लैब टेक्नीशियन और दूसरा सीनियर स्टोर कीपर बताया जा रहा है. यह सभी लोग सैफई मेडिकल कॉलेज के थे।
वहीं इस बारे में क्षेत्राधिकारी का कहना है की मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मरने वालों में आगरा, रविदास नगर, कन्नौज, बरेली और बिजनौर के थे। घटना तिर्वा थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। घायल के अच्छे उपचार के निर्देश दिए हैं।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?https://youtu.be/4RLkc2uVnR8?si=5RYwBF4N5wlH0jXp
घटना के समय स्कॉर्पियो में 6 लोग शामिल बैठे थे। मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर चेतन की शादी में शामिल होने के लिए जाना था। इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में तीन डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन और एक सीनियर स्टोर कीपर की मौत हुई है। सीओ तिर्वा डॉक्टर प्रियंका बाजपेई ने बताया कि घटना सुबह तड़के 3 बजे की है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दूसरे साइड चली गई। जहां सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं और घायल के उपचार के आवश्यक निर्देश दिए हैं।