Budget Session 2025
Budget Session 2025 : नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में पेश करेंगी। इससे पहले वह लगातार सात बार बजट पेश कर इतिहास रच चुकी हैं। वो छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं।https://youtu.be/XAOFqNNo_gQ?si=_dbEALo2egUXO1Bg

आपको बता दे इससे पहले सबसे ज्यादा बार बजट पटल पर रखने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी का नाम शामिल है। मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए 10 बार बजट पेश किया था। मोरारजी देसाई ने साल 1959 से लेकर 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। इसके बाद उन्होंने 1967 से 1969 के बीच चार बजट पेश किए थे।https://z10news.com/low-yogi-need-for-budgut-supplement-for-aquarius/

दरअसल, सीतारमण लगातार ने आठों बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही पेश किए हैं। सीतारमण साल 2019 में देश की दूसरी वित्त मंत्री बनी थीं। इससे पहले इंदिरा गांधी पहली महिला वित्त मंत्री थीं, जिन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर 1970-71 का बजट पेश किया था

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।