Delhi NCR is in bad condition since the first rain of monsoon, IMD issued orange alert
दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल गई है। लेकिन भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर में बारिश से बुरा हाल है, जहां देखो वहां पानी ही पानी फैला हुआ है। जिसके कारण सुबह से ही सड़कों में लंबा जाम लग रहा है। दिल्ली एनसीआर में 27 जून की रात से ही भारी बारिश हुई, जिसके कारण आज 28 जून 2024 को जगह जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज की बारिश ने दिल्ली का 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। यही हाल नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर का है, हर जगह पानी पानी हो रहा है।

जिसने दिल्ली की मेयर के दावों की सारी पोल खोल दी है

https://youtu.be/40Pid2YgCm8?si=Fr2lxJnqTaW7OeS2

इस बारिश ने लोगो को तपती गर्मी से राहत जरूर दी है। आज 28 जून 2024 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री कम पाया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले 15 साल में जून के महीने में कभी भी कुल 200 मिमी बारिश नहीं हो पाई है। वहीं मानसून की पहली बारिश ने राजधानी दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। शैली ओबेरॉय ने कहा था कि इस बार मानसून में दिल्ली वाले इसका पूरा आनंद उठाएंगे। उन्होंने कहा था कि ड्रेनेज की सफाई का कार्य पूरा किया जा चूका है। लेकिन मानसून की पहली बारिश से ही दिल्ली में जगह जगह पानी पानी हो चुका है, जिसने दिल्ली की मेयर के दावों की सारी पोल खोल दी है। दिल्ली में मंत्रियों के आवास परिसर में भी भरा पानी। पूरी दिल्ली में हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ है।

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैhttps://z10news.com/10-tons-of-fish-died-in-telangana-lake-fishermen-demanded-to-stop-water-pollution/

मौसम विभाग के अनुसार अभी तो यह शुरुआत है, दिल्ली एनसीआर में अगले 3-4 दिनों तक बारिश होगी। यहां तक कि मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। अगर आसान भाषा में इसको समझे तो दिल्ली एनसीआर में कई दिनों तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने 29 जून 2024 और 30 जून 2024 को भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी। मानसून की पहली बारिश से जब दिल्ली एनसीआर का इतना बुरा हाल है तो मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश से कितना बुरा हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।