कैदी की मौत पर मचा फिरोजाबाद में बवाल, जिला स्तर के न्यायिक अधिकारी करेंगे जांच-पड़तालकैदी की मौत पर मचा फिरोजाबाद में बवाल, जिला स्तर के न्यायिक अधिकारी करेंगे जांच-पड़ताल

यूपी के फिरोजाबाद में 19 जून को चोरी के आरोप में जेल भेजे गए कैदी की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ गया। घटना के बाद मृत कैदी के परिजनों और सम्बन्धी लोगों ने शुक्रवार की शाम न्यायिक जांच की मांग को लेकर काफी हंगामा किया। हंगामे के दौरान पुलिस की बाइक फूंक दी गई, साथ ही गोलियां भी चलाई गईं। इस दौरान थाने के पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिसके बाद एसएसपी और उनकी टीम एक्शन मोड में आकर पथराव कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर खदेड़ा।

http://नीट-यूजी परीक्षा पास कराने के आरोप में गुजरात के गोधरा से पांच लोग गिरफ्तार

17 जून को थाना दक्षिण के नगला पचिया के रहने वाले 27 वर्षीय आकाश को बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था। जिसके बाद कैदी को 19 जून को जेल भेज गया था। आकाश की मौत की खबर परिवार को शुक्रवार, जेल प्रशासन से मिली। शाम को पैनल से पोस्टमार्टम के बाद आकाश का शव परिवारवालों को सौंप दिया गया।

इस घटनाक्रम में पोस्टमार्टम हाउस पर राजनीतिक दलों व भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस व जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया था। मृतक के भाई सन्नी ने घटना पर आशंका जताई है कि “मेरे भाई की मौत पिटाई से हुई है”। भड़के हुए परिजनों ने हिमांयुपुर के चौराहे पर एंबुलेंस को रोककर परिजन व अन्य लोग मामले की जांच की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए ।

http://दिल्ली में भीषण गर्मी और अब जल संकट से बुरा हाल, आतिशी बैठी अनशन पर

मामले में जेल अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि 20 जून की रात कैदी आकाश की एनजायटी के कारण तबीयत बिगड़ गई थी। साथ ही बताया कि कैदी का हेल्थ चेकअप कराया गया था। लेकिन 21 जून की सुबह अचानक से तबीयत फिर खराब होने पर, उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम में सिर पर चोट दिखी है। जिसकी वजह से अब इस मामले की जांच जिला स्तर के न्यायिक अधिकारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *