सुप्रीम कोर्ट ने लगाई NTA को फटकार, कहा गलती हुई है तो स्वीकार करेंसुप्रीम कोर्ट ने लगाई NTA को फटकार, कहा गलती हुई है तो स्वीकार करें

4 जून को जारी नीट परीक्षा का परिणाम होने के बाद से ही, एनटीए सवालों के घेरे में है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका दायर की गई है। फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में जायरा वसीम की याचिकाओं को लेकर आज सुनवाई हुई।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा यूजी नीट 2024 पर शीर्ष अदालत में हुई आज की सुनवाई में SC ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को फटकारते हुए कहा, ‘अगर किसी की ओर से 0.001% की भी लापरवाही हुई है, तो उसे पूरी तरह सुधारना चाहिए। बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते’।

http://यूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर आजमाएंगे किस्मत CM योगी, एक बार फिर होंगे साइकिल और फूल आमने – सामने By Z10News June 18, 2024 0 0 views Editयूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर आजमाएंगे किस्मत CM योगी, एक बार फिर होंगे साइकिल और फूल आमने – सामने

आज सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा को लेकर सुनवाई हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जांच में अफवाह फैली है तो इसे स्वीकार करें।

नीट यूजी परीक्षा और उसके परिणाम को लेकर उठे विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 0.001% भी संक्रमित हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। इसलिए उसे स्वीकार करें और पूरी तरह से जांच का प्रयास करें।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एनटीए को फटकारते हुए कहा है कि नीट की परीक्षा देने वाले बच्चों ने काफी मेहनत की है। उनकी मेहनत को आप ना भूलें। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को कहा है कि अगर इस मामले में कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करें और सुधार करें। फ़िलहाल, अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

http://वायनाड में हो सकता है प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी से बड़ा मुकाबला By Z10News June 18, 2024 0 1 views Editवायनाड में हो सकता है प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी से बड़ा मुकाबला

नीट पेपर लीक की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की टीम (ईओयू) आज दिल्ली जाएगी। बता दें कि बिहार पुलिस को पटना में की जांच के दौरान जले हुए पेपर के सैम्पल्स मिले थे। जिसके बाद बिहार पुलिस ने 4 जांचकर्ताओं सहित 13 लोगों को पटना में पेपर लीक मामले में पकड़ा है।

सुचना के मुताबिक बिहार पुलिस ने जले हुए पेपर को फोरेंसिक लैब भेजा है साथ ही एनटीए से मूल प्रश्न पत्र देने की मांग भी की है। गौरतलब है कि एनटीए की तरफ से अबतक बिहार पुलिस को प्रश्न पत्र मुहैया नहीं हुए हैं। जिसके बाद बिहार पुलिस की अर्थी अपराध इकाई की टीम ने दिल्ली आकर जांच आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि बिहार पुलिस के डीआईजी ने जानकारी दी थी कि वे एनटीए से मूल पेपर इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि जले हुए पेपर से मिलान किया जा सके।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।