बीजेपी नेता व सिंह सैनीबीजेपी नेता व सिंह सैनी

विधानसभा चुनाव के लिए जारी तैयारियों के बीच सोमवार को कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम नायब सिंह सैनी। सम्मेलन में कांग्रेस के कथित झूठ पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले हरियाणा के विधानसभा चुनाव (तीन महीने बाद) में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देगी।

http://कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करने सम्मेलन में पहुंचे CM सैनी, विधानसभा चुनाव की कर रहे जोरदार तैयारी

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोल बटोरा वोट

सैनी ने दावा किया है कि 2024 किस के इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता का वोट बटोरा है। साथ ही उनका कहना है कि अब जनता विपक्ष के झूठ को परख चुकी है और इस बार हरियाणा के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सम्मेलन में 2477 कार्यकर्ता मौजूद थे। सुचना है इस कि सम्मलेन से पूर्व मुख्यमंत्री ने रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ गुप्त मंत्रणा भी की थी।

विपक्ष को टक्कर

http://खेल युवराज, जहीर, कैफ को सपोर्ट स्टाफ में लेने से गौतम गंभीर ने किया मना

सम्मेलन के दाैरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में मजबूती से जुटने के लिए प्रेरित किया। विपक्ष को टक्कर देने के लिए चुनाव से पहले की रणनीति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं व जनकल्याण नीति को लोगों तक पहुंचाने पर विशेष ज़ोर दिया।

कांग्रेस ने किया जनता को गुमराह

सैनी का कहना है कि कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर जनता को गुमराह किया कि अगर देश में भाजपा की सरकार पुनः बनी तो देश का संविधान और आरक्षण दोनों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा, इसी में सैनी ने संविधान और आरक्षण को खत्म करने का असल जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बताया है।

चुनावी तैयारियों को लेकर किये गए इस सम्मलेन में राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री संदीप सिंह, कृष्ण बेदी, पूर्व विधायक पवन सैनी के साथ-साथ जिलाध्यक्ष रवि बतान भी मौजूद रहे।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।