The highway connecting Haryana to Punjab will start soon
The highway connecting Haryana to Punjab will start soon:देश भर में सड़कों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। बदहाल पड़ी सड़कों की दशा भी सुधारी जा रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के अंदर थानेसर से पिहोवा स्टेट हाईवे के थर्ड गेट से ज्योतिसर तक 5 किलोमीटर फोर लाइन हिस्से को मॉडल बनाया जाएगा। इस पर कार्य भी पिछले करीब 2 महीने से शुरू हो चुका है। इसका निर्माण कंकरीट से किया जाना है। जिस पर सड़क यातायात से जुड़े हर संकेतक के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट, आकर्षक डिवाइडर सहित अन्य सुविधाएं भी राहगीरों को मिलेगी।

https://z10news.com/the-first-budget-of-modi-3-0-will-be-very-special-know-here-which-ministers-of-pm-modi-will-get-how-much-share-of-the-budget/

आपको बता दें कि गड्डों में तब्दील हो चुके स्टेट हाईवे नंबर 6 पर अगले 4 माह के बाद वाहन फर्राटा भर सकेंगे। थानेसर से पिहोवा तक इस हाईवे का 30 करोड़ की लागत से नवनिर्माण किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी कर ली है।

https://youtu.be/Inmo4MQgkcE?si=EoUkehBLs6D0iX2a

इस रोड को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार ने बताया कि हाईवे के नवनिर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है। सरकार की ओर से बजट मंजूर कर लिया गया है। संबंधित एजेंसियों को कार्य सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस हाईवे का निर्माण दो स्तर पर किया जा रहा है। एक थर्ड गेट से ज्योतिसर तक तो दूसरा ज्योतिसर से पिहोवा तक निर्माण किया जाएगा।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।