Chandu Champion dominates theaters on first weekend

Chandu Champion Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को फाइनली थिएटर्स में रिलीज हुई। लंबे समय से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर हाइप बना हुआ, जिस वजह से हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

इस फिल्म में कार्तिक पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले कर रहे हैं। भारी भरकम प्रमोशन के बाद कार्तिक की फिल्म चंदू चैंपियन पहले ही दिन थिएटर्स में छा गई, जिसका सबूत फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। इसके अलावा अब फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल का जंप मारा है।https://youtu.be/oB0bauQ8tJA?si=6UxuH4wFJepfzIhE

‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन के हैरान कर देने वाले ट्रांसफॉर्मशन ने इस फिल्म के लिए पहले ही काफी बज क्रिएट कर दिया था. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड एक एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है. फिल्म की कहानी और कार्तिक की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.https://z10news.com/pm-modi-reached-g7-met-the-leaders-of-member-countries/

इसी के साथ इस ने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने 7.70 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआत आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संड को 10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 23.10 करोड़ रुपये हो गया है.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।