भाजपा की हार के पीछे छुपे कारण का निरिक्षणभाजपा की हार के पीछे छुपे कारण का निरिक्षण

2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से मिली हार के बाद भाजपा में बहस जारी है। पार्टी के जिन उम्मीदवारों जिन अधिकारीयों ने हार का सामना किया उन्होंने हार का जिम्मेदार विधायकों और कार्यकर्ताओं को ठहराया है। फिलहाल प्रदेश के भाजपा संगठन ने हार की समीक्षा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अवध क्षेत्र के हारे उम्मीदवारों के साथ आज पहली बैठक हुई है।

http://दुनियादेशविदेश अग्निकांड में मृत 45 लोगों के शवों को भारत वापस लाया गया By Z10News June 14, 2024 0 0 views Editअग्निकांड में मृत 45 लोगों के शवों को भारत वापस लाया गया

विरोधी लहर के चलते मिली हार

लोकसभा चुनाव में हारे हुए भाजपा प्रत्याशियों ने विरोधी लहर के चलते मिली हार का जिम्मेदार विधायकों और कार्यकर्ताओं को बताया है। इसी में पार्टी प्रदेश संगठन ने क्षेत्रवार को रोकने के लिए, भाजपा की हार के पीछे चुप्पी गुत्थी को सुलझाना शुरू कर दिया है।

बैठक की समीक्षा प्रक्रिया में, बृहस्पतिवार को अवध क्षेत्र के हारे हुए सब्भी प्रत्याशियों की मीटिंग करके, हार के कारणों का जायज़ा लिया गया। जिसमें हारे हुए अधिकतर प्रत्याशियों , संसदीय क्षेत्र के विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं पर भितरघात करने व विपक्ष द्वारा प्रचारित किए गए आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने के मुद्दे से नाराज दलित के साथ ही भाजपा को कोर वोटर रहे गैर यादव पिछड़ी जातियों ने भी भाजपा को वोट नहीं दिया। खास तौर पर कुर्मी, राजभर, शाक्य, पासी और मौर्या जैसी भाजपा समर्थक जातियों ने इस चुनाव में दूरी बना ली थी।

http://मुख्यमंत्री नायडू ने शपथ लेने के बाद लिए पांच बड़े फैसले By Z10News June 14, 2024 0 1 views Editमुख्यमंत्री नायडू ने शपथ लेने के बाद लिए पांच बड़े फैसले

उम्मीदवारों ने की अपने ही लोगों के भितरघात करने की शिकायत

इस समीक्षा की प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अवध क्षेत्र की हारी हुई सीट की जांच की है। इस मीटिंग में बाराबंकी की प्रत्याशी राजरानी रावत को छोड़कर बाकी के प्रत्याशी जिनमें श्रावस्ती, सीतापुर, खीरी, लखीमपुर, रायबरेली, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, मोहनलालगंज से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मुख्यालय में उपस्थित थे। हारे हुए उम्मीदवारों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अपने ही लोगों के भितरघात करने की शिकायत की थी। जिसपर उनसे लिखित शिकायत मांगी गई थी।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *