The number of crorepati MPs is continuously increasing in the Lok Sabha elections.

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया था। क्योंकि सभी मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल बुरी तरह से फेल हो गए थे। इस बार बीजेपो को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया। बीजेपी अपने एनडीए के सहयोगी दलों के समर्थन से 9 जून 2024 से अपनी सरकार बनाने जा रही है

इस बार 93 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं

वहीं चुनावों के आकड़े पर अपनी रिसर्च बेस जानकारी देने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पाया कि इस बार 93 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं, जो लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में जीत दर्ज कर चुन कर आये हैं। यह आकड़े वर्ष 2019 के आकड़े से 5 प्रतिशत अधिक है, वर्ष 2019 में यह आकड़ा 88 प्रतिशत का रहा।

543 सांसदों में से 504 सांसद करोड़पति

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के लोकसभा चुनाव 2024 के ताजा विश्लेषण के अनुसार चुने गए 543 सांसदों में से 504 सांसद करोड़पति हैं। वहीं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार 475 सांसद करोड़पति थे, जो कि आकड़ों के हिसाब से 88 प्रतिशत रहा। वर्ष 2014 की रिपोर्ट के अनुसार 443 सांसद करोड़पति थे, जो कि आकड़ो के हिसाब से 82 प्रतिशत रहा।

बीजेपी के 240 सांसदों में से 227 सांसद करोड़पति

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के लोकसभा चुनाव 2024 के ताजा विश्लेषण के अनुसार इस बार बीजेपी के 240 सांसदों में से 227 सांसद करोड़पति हैं। वहीं कांग्रेस के 99 सांसदों में से 92 सांसद करोड़पति हैं। तृणमूल कांग्रेस के 29 सांसदों में से 27 सांसद करोड़पति हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड़) के 22 सांसदों में से 21 सांसद करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी के 37 सांसदों में से 34 सांसद करोड़पति है। आम आदमी पार्टी के सभी 3 सांसद करोड़पति हैं जेडीयू के सभी 12 सांसद करोड़पति हैं। टीडीपी के भी सभी 16 सांसद करोड़पति हैं।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।