Sahiram Pehalwan in election riots

राजनीति सत्ता और सिंघासन के अखाड़े में इस बार दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को इस चुनावी दंगल मे उतारकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है जहा पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातो सीटों पर अपना परचम लहराया था तो वही इस बार भाजपा के लिए दिल्ली की सभी सातो सीटों पर काटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को इस चुनावी दंगल में उतारकर दक्षिणी दिल्ली में भाजपा को कही न कही बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है

Sahiram Pahalwan: कौन हैं सहीराम पहलवान? जानिए उनका राजनीतिक सफर

यदि हम सहीराम पहलवान की बात करे तो नब्बे के दशक से अपने राजनीति कैरियर की शुरुआत की और सबसे पहले कांग्रेस का दामन थामा तो फिर उसके बाद बसपा में शामिल होकर आमजनमानस की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम किया। … हालांकि सहीराम पहलवान का कारवाँ यही नहीं रुका आम आदमी पार्टी में शामिल होने बाद सहीराम पहलवान ने जनता की आवाज बनकर उनके दुःख दर्दो को साझा किया और उनकी समस्याओ का निस्तारण भी किया

https://youtu.be/ZYHkNvJJaMM?si=7xImGlFJluHbKPJl

जिसके चलते आम जनता के बीच में सहीराम पहलवान की एक अलग पहचान बनी जिसका परिणाम ये हुआ की आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया हालांकि शुरवाती दौर से लेकर अभी तक यदि आम जनता की राय माने तो सही राम पहलवान भाजपा के प्रत्याशी से बहुत आगे दिखाई देते है क्योकि जनता में अपने कामो को लेकर सहीराम पहलवान की एक अलग पहचान है जो कही न कही दुसरे प्रत्यासियो की अपेछा सहीराम पहलवान इस चुनावी दंगल में दुसरे प्रत्याशियो को मात देते हुए नजर आ रहे है

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *