Lok Sabha Election 2024Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: 01 मई को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर बरसते हुए कहते है कि कांग्रेस देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल होने के बाद दुर्भाग्य से वो आजादी के बाद यह सरकार दिशाहीन और आज नेतृत्व से ही विहीन होती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने इस बात पर जोर दिया है कि दिशाहीनता का दुष्परिणाम कांग्रेस नेताओं द्वारा भारत की समृद्ध सभ्यता, संस्कृति और सनातन परंपरा को अपमानित और अपमानित करने के निरंतर प्रयासों में स्पष्ट है।

यूपीए सरकार के समय भी यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हम सबको देखने को मिला था। जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री ने भगवा आतंकवाद के नाम पर भारत की सनातन संस्कृति को अपमानित करने की कोशिश सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के सामने भी की है। आज देश का हर व्यक्ति समझता है कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा ही देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने की होती है।

सरकार में नहीं आतंकवाद, उग्रवाद से लड़ने की शक्ति

योगी आगे कहते है आज देश में मोदी सरकार के आ जाने से उनके नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान भी हुआ है। साथ ही जम्मू कश्मीर के उग्रवाद-आतंकवाद, पूर्वोत्तर की अराजकता पर अंकुश भी हमारी सरकार के आने से ही लगी है।

इससे पहले यूपीए सरकार के समय लगभग सभी 17 राज्यों के 115-120 जनपद ऐसे थे, जो नक्सली हिंसा की चपेट में पूरी तरह से थे। उस सरकार में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद से लड़ने की इच्छाशक्ति ही नहीं थी, यही वजह है कि उस वक्त देश में अराजकता और अव्यवस्था बड़ गयी थी और अब हमारी सरकार आने के बाद हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है। वही देश के एकाध राज्यों के दो-तीन जनपदों तक यह सीमित भी हमारी वजह से हो गया है। और हम आपको ये आश्वासन देता हु कि हम बहुत ही जल्दी यहां से भी नक्सलवाद का भी अंत कर देगें।

Also Read:

PM MODI: मुस्लिम आरक्षण के खुले विरोध के पीछे मोदी की क्या है रणनीति…जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *