PM MODI: लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग धीरे-धीरे और तीखी होती जा रही है। जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेर रही है और साथ ही दूसरी तरफ संविधान को खतरे में और बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताने में लगातार लगी हुई है। वहीं अब सत्ताधारी गठबंधन भी पिछे नही हट रही है आरक्षण की पिच पर ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए। आपको बता दें सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस पर काउंटर अटैक करते हुए उसे ओबीसी और एससी-एसटी का विरोधी बताया है।
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने तेलंगाना के जहीराबाद में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी वही लोग हैं जो पहले संसद की कार्यवाही रोकते हैं, चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं, और यहा तक की ईवीएम पर भी सवाल उठाने से नही बचते। अब ये लोग अपने वोट बैंक के लिए संविधान को बदनाम करने में लगी हुए है। उन्होंने ये भी दावा कर दिया कि जब तेलंगाना की 26 जातियां ओबीसी स्टेटस की मांग कर रही थी तब कांग्रेस ने इनकी मांग पर गौर भी नहीं किया था और रातोरात मुस्लिमों को ओबीसी कैटेगरी में शामिल करवा दिया था।
मोदी भी खुलकर मैदान में उतरे
पीएम मोदी अपने तीखी अंदाज में ये भी कहते है कि कांग्रेस वाले और उनके चट्ट-बट्टे सहीत उनकी पूरी जमात अच्छे से इस चिज को सुन ले ओर समझ भी ले कि जब तक मोदी जिंदा है, दलितों का, एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को तो नहीं देने दूंगा। कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगातार आरक्षण समाप्त करने के आरोपो के बाद अब मोदी भी खुलकर मुस्लिम आरक्षण के विरोध में मैदान में उतर आए हैं।
Also Read:
Marvan Atapattu: श्रीलंका के खिलाड़ी मर्वन अट्टापट्टू की जिद की पूरी कहानी..जानें