52 new cases of Covid infection reported: Noida: गौतम बुध नगर में बीते 24 घंटे में कोविड़ के 52 नए केस दर्ज किए गए है, जिससे कोविड मरीजों की संख्या बढ़ 274 हो गई है. जिसमे 129 मरीज ठीक हो चुके है. जबकि 145 रोगियों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. केवल 4 पेसेंट अस्पताल में भर्ती है. जो अपने आप में एक बड़ा अच्छा साइन है की कहीं ना कहीं चीजें बड़ी कंट्रोल में है। एसीएमओ ने बताया कि जितने भी कोरोना के सिम्प्टम आ रहे हैं, वो कॉमन कोल्ड के रूप में आ रहे हैं।
जिला निगरानी अधिकारी और एसीएमओ टीकम सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड़ के 52 नए केस दर्ज किए गए है, जिससे कोविड मरीजों की संख्या बढ़ 274 हो गई है. लेकिन तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे है. 129 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. जबकि 145 रोगियों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. केवल 4 पेसेंट अस्पताल में भर्ती है. उन्होने बताया कि अस्पताल में एडमिट मरीज भी गंभीर नहीं है, बल्कि एहतियात के लिए मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में सभी मरीजों की हालत स्थिर है। कोई भी गंभीर नहीं है। सभी सक्रिय मरीजों पर निगरानी की जा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। बस संक्रमण से बचाव के लिए लोग एहतियात बरतें। चाहे हैंडवाश से रोके चाहे, डिस्टेंस बनाके रोके, चाहे मास्क से रोके, कुल मिला के इंस्ट्रक्शन को जिस भी तरीके से हम रोक सकते हैं, वो रोकना है.