yogiadityanathnews

UP Byelection:यूपी में उपचुनाव की तैयारिया जोरो से चल रही है सभी पार्टियां अपना दम खम दिखाने में लगी हुई है..और अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में कोई कम नही छोड़ रही…इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी  उपचुनाव के  लिए  धुआंधार  प्रचार  किया .उन्होंने तीन विधानसभा सीटों पर जनसभा की. इसमें मझवां, फूलपुर और  कटेहरी सीट  शामिल  रही. जनसभा  में मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ  ने न सिर्फ  डबल इंजन की  सरकार के काम  गिनाए बल्कि  विपक्षी  सपा  और  कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

https://z10news.com/construction-work-of-ram-temple-stopped/

इसके साथ ही उन्होने युवाओं के रोजगार पर जोर देते हुए कहा की प्रदेश का नौजवान अब नौकरी के लिए पलायन नहीं करेगा हम युवाओं के प्रदेश में ही नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे… मझवां सीट  पर प्रचार  के लिए पहुंचे  सीएम ने कहा  कि यहां रोजगार के नए मौके दिए जा रहे हैं. डंबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. इन  योजनाओं  से युवाओं को रोजगार मिल रहा है. सीएम  योगी ने कहा  कि आज  मिर्जापुर  में खुद विकास  पहुंच रहा है  इसके लिए  अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई सौगातों की लोगों को याद दिलाई. सीएम योगी ने नारा दिया, देख सपाई बिटिया घबराई.

उन्होंने कहा कि सपा माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस है. जिसके सीईओ अखिलेश यादव, ट्रेनर शिवपाल यादव हैं. अतीक, मुख्तार इसकी देन हैं. सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन खटाखट पैसे देने का वायदा पूरा नहीं कर सका

.https://youtu.be/byTR1lKDByg?si=CVJyfRh2c2bLWFx6

मुख्यमंत्री योगी आज फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा करने पहुंचे थे. यहां  उन्होंने कहा कि  सारे माफिया सपा के  पीडीए की उपज हैं. पहले दिन दहाड़े विधायकों की हत्या होती थी. सीएम ने कहा  कि सपा का  मतलब माफिया और  अपराधियों का जमावड़ा है. उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय और राजू पाल की दिन दहाड़े हत्या हुई. माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक जैसे माफिया सपा से ही जुड़े थे.

कटेहरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा  कि जब केंद्र  सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रही थी तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी. सीएम योगी  ने  कहा कि अयोध्या में 500 सालों तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे इसीलिए कटे थे.

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।