सलमान को मरवाने के कई प्लान बनाये हैं गिरोह नेसलमान को मरवाने के कई प्लान बनाये हैं गिरोह ने

सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी। घटना के दो महीने बिट जाने के बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया है। बयान में सलमान ने कहा- ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। मुझे पहले भी कई बार धमकियां मिली हैं, जुर्माने भी लगाए गए हैं। कई केसों में फंसा हूं। अब मैं परेशान हो चुका हूं। मुझे पहले ही कोर्ट से सजा मिल चुकी है’।

http://नीट एग्जाम लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला, कहा ‘डरने की जरूरत नहीं, रद्द नहीं करेंगे नीट पेपर’, लेकिन ग्रेस मार्क्स वालों को देनी होगी पुनः परीक्षा By Z10News June 13, 2024 0 2 views Edit

सलमान ने बताया कि बीते 14 अप्रैल की सुबह उनकी नींद गोलियों की आवाज सुनकर ही खुली थी। जिसके बाद वे बालकनी में चेक करने आए, लेकिन वहां कोई नहीं था। बता दें कि 1998 में जब सलमान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था तब से ही बिश्नोई गैंग लगातार सलमान को टारगेट कर रहा है।

घंटों हुई पूछताछ सलमान और अरबाज खान से

दी गई सूचना के अनुसार घटना के वक्त सलमान के भाई अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे। अपने बयान में उन्होंने पुलिस से कहा है कि वो पहले से ही सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली रही धमकियों के बारे में जानते थे।

जानकारी के बाद पुलिस ने सलमान से तीन और उनके भाई से दो घंटे तक पूछताछ की। जिनमे उनके भाइयों से 150 के करीब सवाल किए गए। फिलहाल इस पूछताछ में पुलिस ने सलमान के पिता सलीम खान का स्टेटमेंट दर्ज नहीं किया है, जो कि उस समय घर पर मौजूद थे। लेकिन जरूरत पड़ने पर क्राइम ब्रांच उनसे भी पूछताछ कर सकती है।

7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर

मुंबई पुलिस की दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते 14 अप्रैल को सलमान के घर बाइक पर सवार दो हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर किया था। तहकीकात में मौके पर पंहुचें फोरेंसिक एक्सपर्ट को एक लाइव बुलेट भी मिला है। अंदेशा है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई समूह ने ली थी।

http://चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, टीडीपी, जनसेना और भाजपा के मंत्री समेत ग्रहण की शपथ

पुलिस ने तत्काल प्रभाव से की कार्यावाही

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनपर पर अभी मकोका की धाराएं लगाई गई हैं। इसी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी “अनुज थापन” ने तो, पुलिस कस्टडी में ही फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक़ अनुज ने मर्डर प्लान में फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे। फिलहाल अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की सीआईडी को सौंपी गई है।

सलमान को मरवाने के कई प्लान बनाये हैं गिरोह ने

सलमान के अपार्टमेंट में हुयी फायरिंग के बाद बिश्नोई गिरोह दोबारा सलमान खान पर हमला करवाने की नयी प्लानिंग बना रहा था। बीते 1 जून को नवी मुंबई पुलिस ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया था। मामले में चारों आरोपियों की पहचान की गयी जिनमे – ‘धनंजय उर्फ अजय कश्यप’, ‘गौरव भाटिया उर्फ न्हाई’, ‘वसीम खान उर्फ ​​वसीम चिकना’ और ‘जीशान खान उर्फ जावेद खान’ के तौर पर हुई है।

पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार, ये लोग पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की फिरात में थे। जिसके लिए इन्होंने पाकिस्तान से कई हथियार मंगवाने की प्लानिंग की थी, जिनमे से एक AK-47 थी। साथ ही बताया जा रहा है कि बिश्नोई गैंग सलमान को टर्की मेड “जिगाना पिस्टल” से मारने की प्लानिंग कर रहे थे। याद दिला दें कि ये वही पिस्टल है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।

गिरोह के आदमी एक्टर के फार्म हाउस समेत उनके कई शूटिंग स्पॉट्स जैसे गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, थाने, पुणे और गुजरात जैसी जगहों से आने वाले बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग के करीबन 60 से 70 लोग सलमान खान पर नजर रखे हुए हैं।

By Z10News

Z10NEWS दुनिया का पहला हिन्दी वेब सर्च पोर्टल है। आज Z10NEWS एक वेब सर्च पोर्टल से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी कंटेट एग्रीगेटर के रूप में उभर रहा है। Z10NEWS इंटरनेट पर मौजुद हिन्दी कंटेट को विभिन्न श्रेणियों जैसे मनोरंजन, समाचार, ज्योतिष, शब्दकोश आदि के रूप में बांटकर यूजर्स को बेहतरीन सर्च रिजल्ट देने की दिशा में कार्यरत है।